Most runs in england

इंग्लैंड की धरती पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 विदेशी खिलाड़ी, चौथे नंबर वाले हैं लीजेंड

चौचक मीडिया ब्यूरो, कानपुर। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार पारी खेलते हुए 58 गेंदों पर नाबाद 76 रन बनाए। धवन के साथ जब वह बल्लेबाज़ी करने उतरे तो क्रीज़ पर चिपक के रह गए और शानदार खेल का प्रदर्शन कर नाबाद 100 रन से भी ऊपर की पारी खेली। इंग्लैंड ने भारत को 111 रनों का टारगेट दिया था जिसे भारतीय टीम ने 18.4 ओवर में ही प्राप्त कर लिया, भारत ने यह मैच 10 विकेट से जीत लिया।

रोहित शर्मा का रिकॉर्ड

रोहित शर्मा ने 76 रनों की शानदार पारी खेली और उनके नाम एक नया रिकॉर्ड जुड़ गया, रोहित शर्मा इंग्लैंड की धरती में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी खिलाड़ी बन चुके हैं। रोहित शर्मा ने इंग्लैंड में वनडे क्रिकेट खेलते हुए कुल 1411 रन बनाये हैं। पहले यह रिकॉर्ड न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन के नाम था लेकिन अब वह खिसक कर दूसरे स्थान पर आगये हैं। इस सूची में रोहित शर्मा पहले स्थान पर हैं, केन विल्लियम्सन दूसरे, रिकी पोंटिंग तीसरे, लीजेंड विवि रिचर्ड्स चौथे और विराट कोहली पांचवे स्थान पर हैं।

इंग्लैंड की धरती पर सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले 5 विदेशी खिलाड़ियों की सूची

रोहित शर्मा – 1411 रन
केन विलियमसन – 1393 रन
रिकी पोंटिंग – 1387 रन
विवि रिचर्ड्स – 1345 रन
विराट कोहली – 1316 रन

रोहित शर्मा का वनडे क्रिकेट करियर

रोहित शर्मा ने अपने वनडे क्रिकेट करियर में भारत के लिए कुल 231 मैच खेलकर 9359 रन बनाये हैं, इस दौरान उनका औसत 49 का रहा है। रोहित का स्ट्राइक रेट 89.25 का रहा है और उन्होंने इस फॉर्मेट में कुल 45 अर्धशतक और 29 शतक लगाए हैं। रोहित शर्मा का बेस्ट स्कोर 264 रनों का रहा है। रोहित शर्मा ने अपने वनडे करियर में कई ऐसे रिकार्ड्स बनाए हैं और हम आशा करते हैं की वह ऐसे ही खेलते रहें और नए-नए रिकार्ड्स बनाते रहें।