शाहरुख खान खाली एक नाम ही नही बल्कि एक इमोशन है। बॉलीवुड के बादशाह ने अपने कैरियर की शुरुवात 1992 में फिल्म दीवाना के साथ की थी और तब से लेकर अब तक उन्होंने बॉलीवुड में बहुत सी हिट फिल्में दी हैं। शाहरुख खान एक ऐसे अभिनेता है जिन्होंने हमेशा से हर बार कुछ अलग हट के करने की सोची है, जहां एक तरफ उन्होंने शुरुवाती दौर में एक खलनायक के रूप में सबको लुभाया तो वही दूसरी ओर रोमांस से सबको अपना दीवाना बनाया। शाहरुख खान ने हमेशा ही अपनी एक्टिंग और स्टाइल से सबको लुभाया है।
आखिरी बार हमने शाहरुख खान को आनंद एल राय की जीरो में अनुष्का ओर कैटरीना के साथ देखा था और हाल ही में राकेट्री में उनकी कुछ झलक देखने को मिली। बहुत लंबे समय से शाहरुख खान पूरी तरह से बड़ी स्क्रीन में देखने को नहीं मिले है और उनके फैंस बड़ी स्क्रीन में उनको देखने के लिए बेताब हैं।
तो चलिए हम आपके इस इंतजार को खतम करते हुए बताते है शाहरुख खान के पांच आने वाले प्रोजेक्ट्स:
ब्रह्मास्त्र :
किंग खान जल्द ही आपको रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र में बतौर कैमियो रोल में दिखेंगे। अयान मुखर्जी की यह फिल्म इस साल 9 सितंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज़ होगी।
पठान :
जीरो के बाद ये शाहरुख खान की पहली ऐसी फिल्म होगी जिसमे वह बतौर मुख्य किरदार बड़ी स्क्रीन पर दिखेंगे। सिद्धार्थ आनंद की इस फिल्म में दीपिका पादुकोण ओर जॉन अब्राहम भी मुख्य किरदार के रूप में दिखेंगे। इस फिल्म में शाहरुख खान जॉन अब्राहम के साथ दो हाथ करते हुए दिखेंगे।पठान की संभावित रिलीज डेट अगले साल 25 जनवरी को है।
डंकी:
शाहरुख खान पहली बार राजकुमार हिरानी द्वारा निर्मित फिल्म डुंकी में देखने को मिलेंगे। इस फिल्म में तपसी पन्नू मुख्य अभिनेत्री रहेंगी। डुंकी की संभावित रिलीज डेट अगले साल 22 दिसंबर को है और संभवता इसकी टक्कर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म बड़े मियां ओर छोटे मियां से होगी।
जवान:
सिद्धार्थ आनंद ओर राजकुमार हिरानी के अलावा शाहरुख खान एटली की फिल्म में पहली बार काम करते दिखेंगे। बहुत सी अफवाहों के बाद ऐटली और शाह रुख खान ने इस प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी दे दी है। शाहरुख खान ने इस फिल्म का टीजर भी अपने सोशल मीडिया पे शेयर किया है जिसमे वो घायल दिख रहे है ओर उनका पूरा चेहरा पट्टियों से ढका हुआ है। जवान की रिलीज डेट अगले साल 2 जून को है।
टाइगर 3 :
हमारी रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसा भी सुनने को मिल रहा है की सलमान खान की आगामी फिल्म टाइगर 3 में शाहरुख खान बतौर कैमियो रोल में दिखेंगे जिसमे इमरान हाशमी ओर कैटरीना कैफ का भी रोल है।