Mahendra Singh Dhoni with fans

ज़रा सादिगी तो देखिए धोनी की, मात्र 40 रुपए में करवाया इलाज़

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने क्रिकेट खेलते हुए ढेर सारी सोहरत और ढेर सारे पैसे कमाए हैं. इतने पैसे होने के बावजूद वह सादा जीवन और उच्च विचार रखने वाले खिलाड़ी हैं. धोनी अभी पूरी तरह से क्रिकेट से दूर नहीं हुए हैं वह अभी भी चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान हैं.

धोनी के पास भले ही कितना भी पैसा और सोहरत हो लेकिन इस बात को लेकर उन्होंने कभी भी न तो ऐंठन दिखाई है न ही कभी इस बात को लेकर उनके अंदर किसी तरह का भी घमंड देखा गया है. महेंद्र सिंह एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो उच्च विचार रखते हैं इसी लिए वह युवा खिलाडियों के प्रेरणास्रोत हैं.

इतना सारा पैसा होने के बावजूद भी वह मात्र 40 रुपए का इलाज़ करवाते नज़र आए हैं. कुछ दिनों से धोनी अपने घुटने की चोट से परेशान चल रहे थे. इस कठिन परिस्थिति से उबरने के लिए उन्होंने किसी वीआईपी डॉक्टर को दिखने के बाजी आयुर्वेद के जानकार की तरफ रुख किया. धोनी ने जिस आयुर्वेदिक डाक्टर से अपना इलाज़ करवाया है उनकी फीस मात्र 40 रुपए है.

सोशल मीडिया में एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है जिसमें दिखाया गया है की धोनी रांची से कुछ दूरी पर स्थित एक छोटे सहर में दिख रहे हैं. यह तवीर सोशल मीडिया में खूब पसंद की जा रही है. 41 वर्ष के धोनी मीडिया से बचते हुए एक आम डॉक्टर के पास पहुँचते हैं. डॉक्टर शाहब एक छोटे से गाँव से हैं, इनका नाम वैद्द्य बंधन सिंह खरवार बताया जा रहा है. वैद्य साहब को शुरुवात में इस बात की भनक भी नहीं थी उनके पास भारत का नाम रोशन करने वाला सख्श आया है, शायद वैद्य जी क्रिकेट नहीं देखते हैं. वैध जी को यह बात तब पता चली जब बच्चे धोनी के साथ सेल्फी वगैरह लेने लगे. वैध जी को जब पता चला की उनके दरबार में साक्षात् भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आये हैं तो वह फूले नहीं समाये.

वैद्य जी जंगली पौधों से इलाज़ करने में माहिर हैं, उन्होंने धोनी के घुटने की चोट के उपचार के लिए एक खुराक दवा दी और इसके बदले में धोनी से उन्होंने 40 रुपए लिए.

बताया यह भी जा रहा है की धोनी के माता-पिता ने एक बार इन्हीं वैद्य जी से अपना उपचार करवाया थी जिससे उन्हें बड़ी राहत मिली थी. यही वजह रही है की महेंद्र सिंह धोनी ने भी इन्ही वैद्य जो को अपने इलाज़ के लिए भी चुना.

वैद्य ने की धोनी की तारीफ

वैद्य खरवार ने धोनी की तारीफ करते हुए कहा है की “धोनी एक सामान्य मरीज़ की तरह बिना किसी धूमधड़ाका के आते हैं. उन्हें सेलिब्रिटी होने का कोई भी गुमान नहीं है. हर चार दिन में धोनी के यहां आने की खबर प्रशंषकों को यहां खींच लाने लगी है. यही कारण है की वह अब अपनी कार में ही बैठते हैं और वहीँ पर उन्हें दवा दी जाती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.