India Squad Announce: इंग्लैंड के खिलाफ T20 और एक दिवसीय अंतराष्ट्रीय क्रिकेट सीरीज़ खेलने के बाद भारतीय टीम वेस्टइंडीज़ की ओर कूच करेगी। इस दौरे के लिए भारतीय टीम का चयन होगया है। इस सीरीज के लिए शिखर धवन को कप्तान नियुक्त किया गया है और रविंद्र जडेजा को उपकप्तान नियुक्त किया गया है। टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली को जगह नहीं मिली है, इन दोनों ही खिलाडियों को शायद आराम देने के कारण बहार किया गया है। यह भी संभावना है की विराट कोहली को उनकी निरंतर चल रही खराब परफॉरमेंस की वजह से बाहर किया गया हो। विराट और रोहित समेत कई अन्य सीनियर खिलाड़ियों को भी आराम दिया गया है। हम यह कह सकते हैं की यह एक युवाओं की टीम चुनी गयी है। हार्दिक पांड्या को भी बाहर का रास्ता दिखाया गया है.
बुधवार के दिन भारतीय टीम के चयनकर्ताओं द्वारा एक नई ऊर्जावान टीम का चुनाव किया गया है जो वेस्टइंडीज़ जाकर मोर्चा संभालेगी। स्क्वाड की जानकारी BCCI के ट्विटर हैंडल द्वारा जारी की गयी है। रोहित शर्मा, विराट कोहली, रिषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या जैसे दिग्गज खिलाड़ियों का नाम कहीं भी नहीं दिख रहा है। टीम की कप्तानी धवन करेंगे। शुभमनगिल, सूर्यकुमार यादव, दीपक हूडा जैसे खिलाड़ी टीम को मजबूती देते नज़र आएंगे। आपको बता दें की T20 में दीपक हूडा का परफॉरमेंस बेहद ही शानदार रहा है, अब देखने वाली बात यह होगी की किस तरह से वह वनडे टीम में अपना खेल दिखाते हैं। ईशान किशन, श्रेयश अय्यर और संजू सैमसन को भी टीम में जगह मिली है।
वेस्टइंडीज़ के खिलाफ वनडे टीम
शिखर धवन (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयश अय्यर, ईशान किशन, संजू सैमसन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्द कृष्णा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह
तीन मैचों की वनडे सीरीज को पोर्ट ऑफ़ स्पेन में खेला जाएगा.
वेस्टइंडीज़ दौरे का कार्यक्रम
पहला वनडे- 22 जुलाई – पोर्ट ऑफ़ स्पेन
दूसरा वनडे – 24 जुलाई – पोर्ट ऑफ़ स्पेन
तीसरा वनडे – 27 जुलाई – पोर्ट ऑफ़ स्पेन