आईसीसी ने हाल ही में अपनी ताज़ा टेस्ट रैंकिंग ज़ारी की है। रैंकिंग में पहले नंबर पर जो रुट हैं (Joe Root), दूसरे नंबर पर मार्नश लबुशाने और तीसरे नंबर पर बाबर आज़म (Babar Azam) हैं, टॉप चार खिलाड़ियों में हिन्दुस्तान का कोई भी खिलाड़ी नहीं है। हालांकि पांचवे नंबर पर रिषभ पंत हैं, वहीँ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को नवें नंबर पर रखा गया है। पकिस्तान के आला दर्ज़े के खिलाड़ी व कप्तान बाबर आज़म को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है ज़ाहिर है की श्रीलंका के खिलाफ उनकी शानदार बल्लेबाज़ी की वजह से ही उन्हें तीसरे स्थान पर रखा गया है। बाबर से पहले इस स्थान पर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ थे। बाबर ने उन्हें पछाड़ कर तीसरा स्थान हासिल किया है। स्टीव स्मिथ एक पायदाननीचे खिसक कर अब चौथे नंबर पर विराजमान हैं।
बाबर आज़म ने श्रीलंका के खिलाफ शानदार खेल का प्रदर्शन किया था। बाबर ने 3 इनिंग में 63.33 की स्ट्राइक रेट से 190 रन बनाये थे। एक इनिंग में तो उन्होंने शतकीय पारी भी खेली थी। बाबर आज़म इस वक़्त ऐसे एकमात्र खिलाड़ी हैं जो सिर्फ टेस्ट में ही नहीं बल्कि वनडे और T20 रैंकिंग्स में भी टॉप थ्री पर मौजूद हैं।
टेस्ट में बल्लेबाज़ों की रैंकिंग
- जो रुट
- मार्नश लबुशाने
- बाबर आज़म
- स्टीव स्मिथ
- रिषभ पंत
- केन विल्लियम्सन
- उस्मान ख्वाजा
- दिमुथ करुणारत्ने
- रोहित शर्मा
- जॉनी बेयरस्टो
गेंदबाज़ी में भी भारत से आगे है पकिस्तान
जहां बाहबर आज़म बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय बल्लेबाज़ों से आगे चल रहे हैं वहीँ दूसरी तरफ पाकिस्तानी धाकड़ गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी भारत के धुँवाधार गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह से आगे निकल गए हैं। शाहीन अफरीदी के पास कुल 836 पॉइंट्स हैं और वह तीसरे नंबर पर हैं। वहीँ जसप्रीत बुमराह 828 अंकों के साथ चौथे नंबर पर सरक गए हैं। इस सूची में टॉप पर ऑस्ट्रियाई टेस्ट कप्तान पैट कमिंस हैं। स्पिन गेंदबाज़ रविचंद्रन आश्विन इस श्रेणी में दुसरे स्थान पर हैं।
आलराउंडर जडेजा टॉप में
आलराउंडर की रैंकिंग में भारत के रविंद्र जडेजा टॉप में हैं। जडेजा के पास 384 अंक हैं और आश्विन के पास 335 अंक हैं और वह दुसरे स्थान पर हैं।