आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने के बाद धाकड़ खिलाड़ी दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) ने भारतीय टीम में पूरे ज़ोर-शोर के साथ वापसी की है, उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ t20 मैचेस खेलने का अवसर मिला था जिसमें वह सफल भी रहे हैं. दिनेश कार्तिक एक शानदार बल्लेबाज़ होने के साथ ही एक शानदार विकेटकीपर भी हैं, दिनेश को आयरलैंड के खिलाफ विकेट कीपिंग का अवसर मिला भी था तब उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया था.
अगर ऋषभ पंत की बल्लेबाज़ी में सुधार नहीं आता तो हमे दर है की वह कहीं बहार न हो जाएँ लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है दिनेश कार्तिक कमान को आराम से संभाल लेंगे.
फिनिशर के तौर पर तो उनका चयन हुआ ही है और अब आप उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज से पहले शुरू होने वाले वार्मअप मैच में कप्तानी करते देखेंगे. आई सूचना आई है की भारत तीन मैचों की T20 श्रृंखला से पहले इंग्लैंड के साथ वार्मअप मैच खेलेगा. वैसे तो असल सीरीज में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कप्तानी करते दिखेंगे मगर वार्मअप मैचों में दिनेश कार्तिक कप्तानी करते दिखेंगे. हमने पिछली बार कार्तिक को आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए कप्तानी करते देखा था.
इस वक़्त भारतीय टीम बर्मिघम क्रिकेट स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेल रही है जिसमें बुमराह कप्तानी करते नज़र आ रहे हैं. टेस्ट मैच के ख़तम होते ही दो वार्मअप मैच होंगे इसके बाद तीन मैचों की T20 सीरीज खेली जानी है और अंत में वनडे सीरीज भी खेली जाएगी.
पहला वार्मअप मैच 1 जुलाई, दूसरा वार्मअप मैच 3 जुलाई को खेला जाना है. पहला मैच डर्बीशायर और दूसरा मैच नार्थेप्टन के खिलाफ खेला जाना है.
हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को आयरलैंड के खिलाफ कप्तान बनाया गया था, जिसमे उनकी कप्तानी ठीक ठाक थी. रोहित शर्मा की कोरोना रिपोर्ट फिर से पॉजिटिव आ जाने के बाद बुमराह को टेस्ट मैच में कप्तान बनाया गया था. वहीँ, ऐसी पूरी उम्मीद लगाई जा रही है की रोहित शर्मा ठीक होकर वापस आएँगे और T20 मैच में कप्तानी करते नज़र आएँगे. सुनने में यह भी आ रहा है की हार्दिक पंड्या को वार्मअप मैचों में आराम दिया जा रहा है यही वजह है की दिनेश कार्तिक को कप्तान बनाया गया है.